नगर पंचायत कार्यालय में अभिलेख मौजूद न होने पर नगर वासियों ने दिया धरना
नगर पंचायत कार्यालय में अभिलेख मौजूद न होने पर नगर वासियों ने दिया धरना
मुख्य राजस्व अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी सहित जिम्मेदारों को लगाई लताड़
मड़ियाहूं । शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत में सभासद मोहनलाल चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ों नगरवासी नगर पंचायत मड़ियाहूं में पहुंचकर लिपिक से हाउस टैक्स रजिस्टर, संपत्ति रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर ,नक्शा रजिस्टर की दिखाने की मांग करने लगे।
मौजूद लिपिक ने रजिस्टर दिखाने से मना कर दिया और कहा कि नगर पंचायत में रजिस्टर नहीं है ।उपस्थित लोगों ने अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को फोन पर रजिस्टर दिखाने की मांग की जिस पर वह आनाकानी करने लगे।
जिसके कारण नगर पंचायत में मौजूद नगरवासी धरना पर बैठ गए तथा रजिस्टर देखने की मांग करने लगे। 3 घंटे बैठने के बाद तहसील दिवस पर आए सी आर ओ गणेश प्रसाद मौके पर आ गए ।
सभासदों तथा नगर वासियों की मांगों को सुना और अधिशासी अधिकारी तथा लिपिक को रजिस्टर दिखाने के लिए आदेशित किया।
जिस पर अधिशासी अधिकारी तथा लिपिक ने आधे अधूरे रजिस्टर दिखाएं ।जिस पर सी आर ओ ने अधिशासी अधिकारी व लिपिक को कहा कि 24 घंटे के अंदर सारे रजिस्टर मुझे लाकर दिखाया जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार की सुबह मोहनलाल के नेतृत्व में पांच सभासद नगर पंचायत कार्यालय कुछ जनहित के रजिस्टर देखने के लिए गए थे ।रजिस्टर मांगने पर लिपिक श्याम नारायण मिश्रा तथा लाल बहादुर ने रजिस्टर दिखाने से मना कर दिया और कहा कि उनके पास किसी भी प्रकार की रजिस्टर मौजूद नहीं है ।
इस पर सभासदों ने कहा कि रजिस्टर नहीं है तो आप कार्यालय में क्या कर रहे हैं ।जिस पर लिपिक श्यामनरायण तथा लाल बहादुर कार्यालय पर ताला मार कर कार्यालय से बाहर निकल गए। यह सूचना पाकर नगर के कुछ लोग वहां और पहुंच गए ।
जिसके बाद लोग नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार से फोन पर रजिस्टर देखने की मांग की। जिस पर अधिशासी अधिकारी का उचित व्यवहार न देख सभासद तथा नगरवासी धरने पर बैठ गए ।
धरने की सूचना मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद को मिलने पर वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सभासदों तथा नगरवासियों की मांगों को सुना और वहां पर अधिशासी अधिकारी तथा लिपिक को रजिस्टर दिखाने के लिए निर्देशित किया ।
जिस पर आधे अधूरे रजिस्टर देख मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहां की यह जनहित के मामले हैं इन्हें जिम्मेदारी से नगर पंचायत कर्मियों को निभाना चाहिए ।
अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुथार, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मछली शहर रामविलास पाल, डॉ अजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
धरना देने वालों में डॉ अरुण कुमार मिश्रा, डॉक्टर परमजीत सिंह, मनोज कुमार चौरसिया, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार निगम, विनोद कुमार जायसवाल, राकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।