नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिया गया कम्बल —
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिया गया कम्बल —
जलालपुर – नव वर्ष की पूर्व संध पर अपराध निरोधक कमेटी के जिला उपमंत्री एजाज अहमद द्वारा घूम घूम कर दर्जनों लोगों को कम्बल वितरित किया गया व जलालपुर ब्लॉक के समीप प्रधानपुर गाँव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी को अपराध निरोधक कमेटी के जिला उपमंत्री व थाना कमेटी जलालपुर उपाध्यक्ष रतन लाल मौर्या द्वारा कम्बल व अंगवस्त्र दिया गया ।