पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी, युवक ने फांसी लगाकर जान दी, सदमे से महिला की मौत
विस्तार-:
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना अंतर्गत ग्राम मऊ में गुरुवार को एक शख्त से पेट दर्द से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी भी मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पीएम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मऊ में रहने वाला राजू दहेजवार (43) पेशे से किसान था। बीते कई दिनों से वह पेट दर्द की समस्या से जूझ रहा था। गुरुवार को अपनी बीमारी से तंग आकर राजू ने खेत में बने मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, उसकी पत्नी संगीता दहेजवार (38) का शव भी उसी घर में मिला।
मृतक के परिजनों का कहना है कि राजू लंबे समय से पेट दर्द की बीमारी से परेशानी था, उसका नागपुर में इलाज भी जारी था लेकिन आराम नहीं मिल रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों मौतों की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस महिला की मौत का कारण पति की मौत का सदमा माना जा रहा है लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।