पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन के कार्यक्रम संपन्न

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही

विषय: पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन के कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो भदोही

महाविद्यालय में आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने विभिन्न कलाएं और कौशल सीखे. प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने बताया कि रोवर्स प्रभारी डॉ रुस्तम अली और रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह के नेतृत्व में छात्रों के दल को जिला स्काउट प्रशिक्षक श्री चंद्रेश राय और विजय कुमार त्यागी ने प्रशिक्षण दिया.

शिविर में छात्रों ने दैनिक चर्या का पालन करते प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत का गायन किया गया. प्राचार्य ने छात्रों को अनुशासित रहकर शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया और बताया कि अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें सदाचार, अनुशासन, इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करना चाहिए

तभी हमारी उन्नति संभव हो पाएगी. आकस्मिक घटना के दौरान घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की विभिन्न विधियों से परिचित कराया गया तथा प्राथमिक चिकित्सा किट में शामिल होने वाली दवाओं और आवश्यक उपकरणों का प्रयोग कर बताया गया.

कम समय में सीमित संसाधनों में गांठ-फांस बंधन, टेंट और पुल बनाने की विधि बताई गई. दुर्गम पहाड़ी व कठिन इलाकों में खोज चिन्ह बनाने और उन्हें पहचानने के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षकों ने छात्रों को बीपी सिक्स व्यायाम और मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और उन्हें प्रशिक्षित किया. व्यायाम के माध्यम से शरीर और मन दोनों ही सक्रिय बने रहते हैं और रोग हमसे दूर भागते हैं. शाम को कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने नृत्य और गायन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update