पुलवामा में गैर-कश्मीरी मजदूर पर आतंकी हमला, अस्पताल भर्ती

टारगेट किलिंग: कश्मीर में फिर लक्षित हमला, पांच महीने में आतंकियों ने 11 को बनाया निशाना

पुलवामा में आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर मुनीरुल इस्लाम पर गोलियों से हमला किया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा में भर्ती कराया गया है

आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन
विस्तार-:
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को एक बार आतंकियों ने लक्षित हमले को अंजाम दिया। दहशतगर्दों ने पुलवामा में गैर-कश्मीरी मजदूर पर हमला किया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं, इससे पहले स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले 12 अगस्त को आतंकियों ने बांदीपोरा में टारगेट किलिंग की थी।

घाटी में पिछले चार महीनों में 11 बार लक्षित हत्याएं की गई हैं। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चलाए हुए हैं। गुरुवार को ही सुरक्षाबलों ने टारगेट किलिंग के लिए जा रहे एक आतंकी मददगार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लक्षित हत्या में शामिल कई आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है।

घाटी में हुई टारगेट किलिंग

  • 12 अगस्त: बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गैर-कश्मीरी मजदूर पर फायरिंग की। इसमें उसकी मौत हो गई।
  • 18 जून: पुलवामा में पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की हत्या।
  • 2 जून: बडगाम में आतंकियों ने देर शाम दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को बनाया निशाना, एक की मौत, एक घायल।
  • 2 जून:  कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • 31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या।
  • 25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
  • 24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
  • 17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
  • 13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
  • 12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
  • 7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update