पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा – जख्मी हालत में हुआ अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज – पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक की पहचान किराना व्यवसायी नेयाज अहमद का पुत्र हसन इकबाल के रूप में हुई। पीड़ित युवक ने कहा कि मारपीट के पुराने मामले में बरौली थाने में पड़ोसी द्वारा FIR दर्ज कराया था। इसमें कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

आरोप है कि रविवार की शाम रतनसराय बाजार में अपने दुकान पर था, तभी बरौली थाने की गश्ती गाड़ी पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने युवक को दुकान से खींचकर कर पिटाई करते हुए जीप में बैठा लिया। पुलिस युवक को चंवर में लेकर गई। बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी के पास वीडियो कॉलिंग कर पिटाई की सबूत भी दिखाई। इसके बाद देर रात बेगुनाह बताकर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

वहीं परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के हाथ में और सिर में गंभीर चोट होने की बात बताई जा रही है। बरौली पुलिस ने युवक की पिटाई से इंकार किया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह का कहना है कि पुलिस मारपीट के मामले में अनुसंधान करने गयी थी। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया। वहीं परिजनों ने पुलिस कप्तान से शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update