पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर।क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोचन में सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने माल्यार्पण कर संदीप सिंह का स्वागत किया ।कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश सिंह व कमलेश कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया ।
स्कूल चलो अभियान रैली कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन से निकलकर त्रिलोचन बाजार से होते हुए विद्यालय पहुंचा । संदीप सिंह ने बच्चों को फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया और अभिभावकों से कहा कि अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करायें । खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाये ।
नोडल शिक्षक मोहम्मद इमरान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ा गांव के सभी अध्यापक तथा आशीष कुमार सिंह ,नीरज यादव, रामचंद्र ,सूरज सिंह व सभी अभिभावक उपस्थित रहे।