पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान- सिद्धू को सरकार में मंत्री बनवाने के लिए पाकिस्तान से हुई थी सिफारिश।
राजनीती – पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं और प्रदेश की राजनीतिक घमासन अपने चरम पर है। लोक कांग्रेस अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने आज एक बड़ा बयान दिया है, जिससे वहां के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
कैप्टन ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उनसे अनुरोध किया था कि यदि आप सिद्धू (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) को अपने मंत्रिमंडल में जगह देते हैं तो मैं आभारी रहूंगा। कैप्टन के अनुसार वो बोले थे कि सिद्धू मेरे पुराने मित्र हैं, आप उन्हें जगह दीजिये और अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं।
अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के पीएम को मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को अयोग्य व्यक्ति बताते हुए कहा उनको काम करना नहीं आता है।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपनी कैबिनेट से निकाला क्योंकि 70 दिनों तक वो एक फाइल पर साइन नहीं कर पाए थे।
आपको बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और ढींढसा के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को घोषणा किया कि पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला तय हो गया है। भाजपा पंजाब में 65, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव ढींढसा की पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।