पेट में इन्फेक्शन होने से बचाव कैसे करे (पेट में दर्द )

पेट में इन्फेक्शन को पेट फ्लू भी कहते हैं. यह वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण होता है
जो इन्फेक्शन पेट दर्द के साथ कई लक्षण पैदा कर सकता है. वहीं लंबे समय तक पेट में इन्फेक्शन रहने पर यह गंभीर रूप ले सकता है. इसलिए अगर आपको कोई भी पेट से जुड़े लक्षण नजर आए तो इन्हें नजरअंदाज न करें.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पेट में 1 1- इन्फेक्शन होने पर शरीर में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं. चलिए जानते हैं.
पेट में इन्फेक्शन होने पर शरीर देता है ये संकेत- उल्टी (Vomiting)- उल्टी को अकसर लोग सामान्य मान लेते हैं. लेकिन अगर आपको लगातार उल्टी हो रही है 2-इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. क्योंकि बार-बार उल्टी होना पेट में इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है.
डायरिया (इन्फेक्शन)- कई लोगों बार-बार पेट खराब होने की दिक्कत रहती है.यह पेट में घराब होने के कारण ही होता है. लेकिन अधिकतर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देत हैं. अगर आपको लंबे समय तक डायरिया से परेशान हैं. तो यह पेट में इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है. इस स्थिति में आप डिहाइड्रेट महसूस कर सकते हैं.