पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च– थाना प्रभारी ने क्षेत्र में अमन कानून बरकार रखने का दिया संदेश-
रिपोर्ट – विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। थाना क्षेत्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील सामान्य बूथों समेत नगर व ग्रामीण में थाना प्रभारी सदानंद राय के नेतृत्व में पैरामिलिट्री अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। मंगलवार को मुंगरा बादशाहपुर थाने की पुलिस ने पैरामिलिट्री अर्धसैनिक व थाने की फोर्स के साथ गांव गोरैयाडीह, राम चौकी, मादरडीह, जयपाल पुर, गोविंदासपुर, रामनगर, सरायडिंगुर, सरायरैचन्दा, सतहरिया व नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए , जौनपुर रोड, प्रतापगढ़ रोड, प्रयागराज मार्ग सहित फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान थाना प्रभारी सदानंद राय ने हिस्ट्रीशीटर ओं के घरों पर भी दस्तक दी।इस फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया, जिसका मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और शहर में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना था। इसके साथ ही थाना प्रभारी सदानंद राय ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।
इस अवसर पर उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे, एसआई नंद किशोर शुक्ला, कांस्टेबल ओपी मिश्रा, कांस्टेबल गया प्रसाद व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रही।