प्रयागराज :इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध व छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर सोमवार को सातवें दिन आमरण अनशन जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे छात्र गौरव गौंड की तबीयत बिगड़ने पर बेली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध व छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर सोमवार को सातवें दिन आमरण अनशन जारी सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालेंगे।
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से फीस वृद्धि के विरोध में डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर एकत्र होकर घेराव किया जाएगा। छात्रों ने कहा कि 400% फीस वृद्धि के तुगलकी फरमान वापस लें अन्यथा विश्वविद्यालय बड़े आंदोलन को तैयार रहे। आमरण अनशन पर बैठे वालों में आयुष प्रियदर्शी, राहुल सरोज, मनजीत पटेल आदि शामिल हैं।