प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के तुलारामबाग के रहने वाले अधिवक्ता सूर्यबली के मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने नकदी और सोने के गहने चोरी कर लिए। अधिवक्ता परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे।
इसी बीच खाली घर पाकर बदमाशों ने कई कमरों का ताला तोड़ 50 हजार रुपये, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान उड़ा दिया। पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी। अधिवक्ता लौटकर आए तो आलमारी और बक्से का ताला टूटा मिला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।