प्रेमी पंहुचा प्रेमिका के गांव, संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली, किया…पढ़िए खबर…!
मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल हो गया। दोस्त ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारी है। हालांकि अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्योंती खुर्द निवासी 24 वर्षीय पंकज यादव की दोस्ती कुछ दिन पूर्व सोशल साइट के जरिए भोगांव क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ हो गई थी। इसके बाद उनके बीच मुलाकात भी हुई। जब इस बात की भनक किशोरी के परिजनों को लगी तो रविवार को उसे ननिहाल भेज दिया।
दोस्त ने कराया अस्पताल में भर्ती
सोमवार की सुबह पंकज अपने कुछ दोस्तों के साथ किशोरी के घर पहुंचा तब उसे पता चला कि प्रेमिका घर पर नहीं है। इसी दौरान उसके कंधे के पास संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई। साथियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने किशोरी के गांव पहुंच कर जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। संभवत: युवक ने खुद को गोली मारी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।