बरसठी न्यूज़ – एसडीएम की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर हुई बैठक

रिपोर्ट दीपक शुक्ला

बरसठी (जौनपुर ) उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा अध्यक्षता में थाना परिसर में चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक हुई जिसमें उन्होंने चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने पुलिस विभाग, राजस्व विभाग,कोटेदारों,ग्राम प्रधानों ,सभासदों सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए अपील किया कि थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाए, चुनावी माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए।

उन्होंने कहा कि आम जनमानस को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर योग्य, ईमानदार, साफ-सुथरी छवि वाले तथा विकासवादी जनप्रतिनिधि को मत देकर स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण ना होने पाए ,कोई किसी को डरा धमका कर जबरदस्ती वोट प्रभावित ना करें अन्यथा ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय बरसठी थानाध्यक्ष राम.सरीख गौतम. , उपनिरीक्षक सुनील यादव उपनिरीक्षक राजकुमार यादव उपनिरीक्षक अरविंद चौहान राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी सहित समस्त भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा प्रधान रईस अहमद प्रधान संजय गौतम प्रधान मुमताज संदीप कुमार सिंह धीरेंद्र शुक्ला राहुल दुबे प्रधान अश्वनी सिंह बबलू विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update