बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल कमीशन अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती

बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल कमीशन अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती
हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर।मछलीशहर नगर के कृपा शंकर नगर वार्ड स्थित तेज बहादुर सेवा अस्पताल पर डा तेज बहादुर यादव पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव के अध्यक्षता में
आज बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल कमीशन अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री की धूम धाम से मनाई गई जयंती ।
बताते चले बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री और मंडल आयोग (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निर्माता व अध्यक्ष रहे। बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था। वे जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता। ये एक जमींदार परिवार से नाता रखते थे। बात करते हुए डॉक्टर तेज बहादुर यादव ने बताया कि बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का जीवन संघर्ष मय में रहा । उन्होंने दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इसी क्रम में सैकड़ो लोगों ने जयंती समारोह में उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर धूमधाम से जयंती मनाई इस मौके पर जगन्नाथ यादव जिला अध्यक्ष,मेवा लाल गौतम कोषाध्यक्ष ,सूर्यकांत मौर्य ,हरीनाथ यादव अध्यापक ,विजय सरोज जिला पंचायत सदस्य, अमरनाथ यादव,प्रदीप यादव,राजेश यादव ,अख्तर अली, धर्मात्मा मुलायम , प्रमोद प्रजापति,मदन यादव, डीके यादव,सुरेंद्र यादव, डा मनोज यादव ,प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।।।