बिहार: ठीक 4 दिन बाद पटना से भी शुरू होगा हवाई सफर, जानिए एयरपोर्ट जाने के लिए क्या-क्या करना होगा

 25 मई से देशभर में घरेलू उड़ानें (फ्लाइट सर्विस स्टार्ट ) शुरू होने जा रही हैं। पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट भी इसके लिए तैयार है। लेकिन प्लेन तक पहुंचने से

घरेलू उड़ानों के लिए पटना एयरपोर्ट तैयार

बिहार समेत देशभर में 24 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान

पटना एयरपोर्ट फ्लाइटों की उड़ान के लिए तैयार

जानिए प्लेन से सफर के लिए 14  शर्तों के बारे में

बिहार वाले फ्लाइट में जाने से पहले मोबाइल में इंस्टॉल करें आरोग्य सेतु एप

ऋषिकेश नारायण  कुमार  पटना: 

कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार जन-जीवन को पटरी पर लाने की कवायद कर रही है। इसी कड़ी में बिहार समेत देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट ट्रैवल यानि घरेलू हवाई यात्रा (पटना) शुरू हो जाएगी। इसके लिए तमाम एयरपोर्ट और एयरलाइंस कंपनियों को तैयार रहने के लिए भी कहा गया है।

पटना एयरपोर्ट से भी शुरू होगी सेवा
पटना में जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट ( पटना एयरपोर्ट ) के निदेशक भूपेश नेगी की तरफ से पत्रकारों को भेजे गए एक मैसेज के मुताबिक ‘फ्लाइट किन एयरपोर्ट के बीच शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं आई है। 

लेकिन नए निर्देश के मुताबिक हम तैयार हैं।’
एयरलाइन कंपनियों को कोरोना वायरस के चलते तमाम हिदायतें दी गई हैं, जैसे ( p p e)  सूट पहनना, सैनिटाइजेशन आदि। लेकिन हफाई सफर के लिए आपके लिए भी कई शर्तें हैं।
मसलन, मास्क जरूरी होगा और आपको कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें..

घरेलू हवाई यात्रा के लिए  
आइए, अब आपको बताते हैं कि फ्लाइट से यात्रा के लिए आपको किन शर्तों का पालन करना होगा।

1- हर यात्री के मोबाइल फोन में न केवल आरोग्‍य सेतु एप्‍लिकेशन इंस्‍टॉल होना चाहिए, बल्कि उसका स्‍टेटस भी ग्रीन होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आपको एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर इंट्री नहीं मिलेगी।
2- एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट के निर्धारित समय से आपको दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
3- एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ऑथराइज्ड टैक्‍सी का ही इस्तेमाल करना होगा।
4- एयरपोर्ट पर पेमेंट के लिए सिर्फ डिजिटल मोड का हो सकेगा इस्तेमाल।
5- एयरपोर्ट पर अन्‍य किसी भी शख्स या यात्री से 6 फीट की दूरी (coronavirus in bihar) जरूरी तौर पर बनाए रखनी होगी।
6- सिर्फ वेब चेक-इन की सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट के लगे चेक-इन कियॉस्‍क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
7- एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने मास्‍क, शू-कवर पहना है। यह अनिवार्य है।
8- विमान में दाखिल होने से पहले आपका टेंपरेचर एक बार फिर चेक किया जाएगा। टेंपरेचर निर्धारित मानक से अधिक पाए जाने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी।
9- विमान में अपनी सीट में बैठने के बाद आपको एक बार फिर सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही, आपको यात्रा के दौरान क्रू के साथ कम से कम संवाद करना है।

10- कुछ एयरपोर्ट्स पर जरूरत को देखते हुए यात्रियों को  पी पी ई किट भी पहननी पड़ सकती है।
11- यात्रियों को सिर्फ चेकइन बैगेज ले जाने की होगी इजाजत, पहले चरण में केबिन बैगेज पर पूरी तरह से मनाही रहेगी।
12- एक यात्री को 22 किलो भार वाले एक ही चेकइन बैगेज ले जाने की इजाजत मिलेगी।
13- चेकइन के दौरान, आपको खुद अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्‍ट में रखना होगा।
14- पहले चरण में 81  वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेग।
15- टिकट बुकिंग के दौरान एयरलाइंस यात्रियों को एक फार्म उपलब्‍ध कराएगी, जिसमें उन्‍हें अपनी कोविड-19 हिस्‍ट्री की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, यदि कोई यात्री बीते एक महीने के दौरान क्‍वारंटाइन में रहा है तो इसकी जानकारी भी एयरलाइंस को देनी  है 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update