बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पत्रकार को मारी गोली, खबर को छापने से थे नाराज..पढ़िए खबर!

बिहार (Bihar) – नालंदा जिले में बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी। गोली लगने के कारण पत्रकार (Journalist) बुरी तरह जख्मी हो गया। उसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

नालंदा पुलिस (Police) मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा जिले की है। यहां हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव में खबर छापने से बौखलाए बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर को गोली मार दी। गोली लगने के कारण वह घायल हो गया।

जख्मी पत्रकार हरनौत थाना इलाके के जोरारपुर गांव निवासी रवि कुमार है। आनन-फानन में इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया। उसका इलाज चल रहा है। रवि कुमार ने बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे। तभी नारायण यादव का पुत्र मल्लू यादव अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ वहां आया और कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया।

जैसे ही वह वहां पहुंचे मल्लू यादव ने अपने भाई की एक खबर छपने का आरोप लगाकर गोली चला दी । घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी। दरअसल मल्लू यादव का भाई पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में जेल में बंद है जिसकी खबर अखबार में छपी थी ।

मल्लू यादव और रवि कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। उनलोगों ने इसी खबर छपने के खुन्नस में इस घटना को अंजाम दिया । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update