बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर ।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहरियां क पूरा में गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बीएसए जौनपुर गोरखनाथ पटेल रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेन्द्र मौर्या व प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर के अध्यक्ष पवन सिंह एवं सौरभ कुमार पटेल, रोहित श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, सरोज सिंह ने अंगवस्त्र व मोमेन्टो देकर अतिथि गण का स्वागत किया।
अतिथियों के स्वागत में छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।
और फिर हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना कर दिया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 6से14 तक के बच्चों का नामांकन किया जा रहा है । हमें भरोसा है कि जलालपुर ब्लाक छात्रों के नामांकन तथा निपुण लक्ष्य में नम्बर एक पर रहेगा ।
इसके लिए आप सभी शिक्षक शिक्षिकायें मन लगाकर जुट जाएं । जिससे ब्लाक के साथ जनपद भी नम्बर एक हो जाए । इसके उपरांत बीएसए ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहम्मद असलम ने आए हुए अतिथियों को आभार ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर प्रधान सरिता सिंह,काशी विश्वकर्मा, वंशराज मौर्या, एआरपी में राजू सिंह, रूद्रसेन सिंह, अनिल गुप्ता तथा चन्द्रप्रकाश सिंह, लाल प्रसाद, रामउजागिर यादव , धर्मेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, विकास सिंह, योगेश सरोज, मो इमरान , अमित सिन्हा, संजू चौधरी, मनीषी श्रीवास्तव, माया मौर्या, प्रीती कुशवाहा, रविजा सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डा हेमन्त कुमार पटेल ने किया ।