बुजुर्गो और दिव्यांगो को घर बैठे मिलेगी मतदान करने कि सुविधा , पढ़िए पूरी प्रक्रिया …

निर्वाचन आयोग ने पहली बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है। इसको लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग कराने के लिए फार्म-12डी भरवाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसमें 1694 बीएलओ और 193 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में अंतिम चरण में सात मार्च को चुनाव होना है। लोकतंत्र के इस पर्व में आयोग ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलट के जरिए मतदान की व्यवस्था की है। जिले के चारों विधानसभा में 80 प्लस कुल 16377 मतदाता हैं। इसमें 80 से 90 उम्र तक 13100 वोटर हैं। वहीं 90 से 99 तक 3027 मतदाता हैं। जबकि 100 से अधिक उम्र के करीब 250 वोटर हैं। वहीं 8970 दिव्यांग वोटर मतदाता सूची में दर्ज हैं।

ऐसे बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा मुहैया कराने को बीएलओ व सुपरवाइजर फार्म भरवाने में लग गए हैं। चंदौली के जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह के आदेशानुसार जिले में ऐसे मतदातओं के यहां बीएलओ और सुपरवाइजर आवेदन फार्म-12 डी लेकर पहुंच रहे हैं। साथ ही फार्म भरवाकर उनकी सहमति ले रहे हैं। आवेदन फार्म के अनुसार विधानसभावार ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मुहैया कराया जाएगा।

चंदौली के चारों विस क्षेत्र में 80 प्लस बुजुर्ग वोटर-16377
● मुगलसराय विस में-3636

● सकलडीहा विस मे-3832

● सैयदराजा विस में-3719

● चकिया विस में-5190

चंदौली में कुल दिव्यांग मतदाता-8970
● मुगलसराय विस में-1633

● सकलडीहा विस में-2130

● सैयदराजा विस में-2207

● चकिया विस में-3000

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update