बैंक कर्मचारी से रुपए से भरा बैग छीनने में बदमाश रहें नाकाम

Report – Manoj Kumar Singh
जलालपुर–– स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर चक्के विद्यालय के पास गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया। हमले में बैंक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि रुपए से भरा बैग बदमाश छीनने में नाकाम रहे। ग्रामीणों को देख सभी बदमाश फरार हो गए।
केराकत थाना क्षेत्र के भडेहरी गांव निवासी सौरभ कुमार चौबे उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में सीओ ऋण अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वह रात लगभग 8 बजे जौनपुर से अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में रामपुर चक्के विद्यालय के पास कुछ बदमाश पहले से घात लगाकर खड़े थे
जैसे ही वह विद्यालय के पास पहुंचे 3-4 की संख्या में बदमाशों ने रस्सी लगाकर उनकी बाइक को गिरा दिया और उन पर हमला बोल दिया वह जोर- जोर से चिल्लाने लगे चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां आ गए ग्रामीणों को देखकर सभी बदमाश भाग निकले।
गनीमत रहा कि बदमाश रुपयों से भरा बैग छिनने में नाकाम रहे । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।