बैंड बाजे की आवाज पर शादी में दो भाभीयो ने मिलकर किया कमरतोड़ डांस
बैंड बाजे की आवाज पर शादी में दो भाभीयो ने मिलकर किया कमरतोड़ डांस
आज कल सोशल मीडिया पर आय दिन शादी से जुड़े ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं और यह विडियो काफी तेजी से वाइरल भी होते है। वाइरल हो रहे ढेरों विडियो में से यह एक विडियो भी है जिसमें दो भाभी मिलकर शादी के
बारात में बैंड बाजे के आवाज पर डांस कर रही है। इस विडियो में दोनों भाभीयो ने सर पर घूंघट रख कर शादी के बारात विदाई में बैंड बाजे की आवाज पर नाच रही है, वहाँ मौजूद सभी लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे है, सभी को इनका यह प्यारा डांस बहुत ही मजेदार लग रहा है।
गोरा चेहरा, काली साड़ी, पतली कमर के लटके झटके, देसी भाभी का डांस देख कितने दीवानो के दिल अटके
दोनों भाभी अपने कमर पर हाथ रख बैंड बाजे की आवाज पर जोरदार ठुमके लगा रही है और अपने ठुमके से लोगों को घायल कर रही है, दोनों मिलकर अपने डांस से शादी में चार चाँद लगा दि है। इनके डांस को देख सभी लोग अपना दिल हार जा रहे हैं, दोनों भाभी इतना
बेहतरीन डांस कर रही है कि इनका यह डांस देख लोगों कि आँखे खुली कि खुली रह जा रही है। दोनों भाभीयो ने मिलकर अपने बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस कर अपने डांस से सभी को आकर्षित कर लिया है, दोनों पूरे जोश में मग्न होकर शादी में बवाल डांस कर रही है, इनका यह डांस सभी को बेहद मस्ती भरा लग रहा है।