भदोही में निपुण भारत योजना अंतर्गत गतिमान F L N के चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

*बी आर सी ,रोटहा सभागार भदोही में निपुण भारत योजना अंतर्गत गतिमान F L N के चार दिवसीय प्रशिक्षण में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की बारीकियों को शिक्षकों ने सीखा* — ब्लॉक संसाधन केंद्र,रोटहा,भदोही में बृहस्पतिवार 01/04/2022 से F L N के चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 8th बैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ,भदोही श्री लाल जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। इसमें प्रतिभागी शिक्षकों को बच्चों को बुनियादी भाषा एवं गणित में बेहतर व अवधारणा युक्त शिक्षा देने की बारीकियां सिखाई गई ।श्री लाल जी ने अपने संबोधन में शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की अपील की। तत्पश्चात सभी संदर्भदाताओं एवं ए आर पी श्री जीतेंद्र उपाध्याय ,श्री विनोद सिंह ,श्री अजीत मिश्रा,श्री शुभाशीष त्रिपाठी, श्री सुनील त्रिपाठी ,श्री सुरेश सिंह ,श्री दयाराम एवं श्री शशि शेखर पांडेय ने क्रमवार अलग-अलग बिंदुओं यथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,आर टी ई एक्ट 2009 ,एनसीएफ 2005 ,निपुण भारत एवं एफ एल एन (आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान) के विभिन्न आयामों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया ।प्रशिक्षण के तहत परिषदीय विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के तरीकों पर आईसीटी का प्रयोग करते हुए विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान सुबह और शाम को चाय नाश्ते के साथ-साथ दोपहर के भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई है ।प्रशिक्षण को सकुशल संपन्न कराने में श्री संतोष तिवारी, श्री शिवाकांत यादव ,श्री अनूप पांडे एवम अन्य का विशेष रूप से सहयोग रहा ।