भदोही । पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भदोही । पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व कार्य सरकार में बाधा पहुंचाने के भी हैं आरोपी
विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा गया जेल
इनके आपराधिक इतिहास व अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में की जा रही जानकारी
आरोपियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही

रिपोर्ट-करन सिंह तोमर

भदोही।दिनांक-03.07.2022 को थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी कलेक्ट्री स्थित वादी श्री देवी प्रसाद की दुकान पर आरोपियों द्वारा कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पैसा न देने की बात को लेकर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए व अशांति फैलाने की घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-129/2022 धारा-147 148 323 386 452 427 504 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के दौरान सूचना पर पीआरवी पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचकर समझाने के दौरान पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार व कार्य सरकार में बाधा पहुंचाया गया।

जिसके संबंध में आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-130/22 धारा- 147 323 504 506 332 353 भा0द0वि0 व 7 सी.एल.ए. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
उक्त अभियोगों से सम्बंधित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा नामजद कुल चार आरोपियों 1.प्रखर दुबे पुत्र कुशल दुबे निवासी काशीरामपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 2.प्रिंस सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 मिर्जापुर रोड थाना गोपीगंज जनपद भदोही 3.शिवांश पांडे पुत्र कड़ेशंकर पांडे निवासी भिखारीपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 4.मोहित उपाध्याय पुत्र रणजीत उपाध्याय निवासी जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को कस्बा ज्ञानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आरोपी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य शिकायतों के सम्बंध में जानकारी कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update