भारत के लोगों के लिए क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। फैंटेसी क्रिकेट और क्रिप्टोकरेंसी प्रशंसकों को मिला नया प्लॅटफॉर्म
भारत के लोगों के लिए क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। बदलते वक्त के साथ क्रिकेट को अलग-अलग रूपों में देखने एवं अनुभव करने का मौका मिल रहा है। फैंटेसी क्रिकेट ऐसा ही एक नायाब आयाम है। यह एक ऑनलाइन गेम है
जिसमें एक वर्चुअल टीम तैयार की जाती है
खेल में इस टीम के प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगी को पॉइंट्स दिए जाते हैं। एक प्रतियोगिता अथवा टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतियोगी को ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स जमा करने होंगे। जहां एक तरफ फैंटेसी क्रिकेट ने खेल-प्रशंसकों को लुभाया है, वहीं क्रिप्टोकरेंसी ने उत्साह जगाया है, जो अलग-अलग चीजों में निवेश करने में रूचि रखते हैं। इसी सोच के साथ अशोक कुमार और मयंक तातेड़ ने क्रिप्टेक सिक्सर फैंटेसी की स्थापना की।
फ्री टू प्ले एंड अर्न मनी के तौर पर तैयार
अशोक कुमार का कहना है कि फैंटेसी क्रिकेट और क्रिप्टोकरेंसी दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम समय में ढेर सारे लोग जान चुके हैं। क्रिप्टेक सिक्सर को एक फ्री टू प्ले एंड अर्न मनी के तौर पर तैयार किया गया है। एक क्रिकेट एप्लीकेशन के रूप में अक्टूबर 2022 में इसका प्रक्षेपण किया जाएगा। बहुत ही कम समय में ढेर सारे लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ सकेंगे, अलग-अलग तरह के इनाम जीत सकेंगे, जिन्हें फैंटेसी क्रिकेट और क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सीमित जानकारी है उन्हें भी यह एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसी के जरिये उनकी जानकारी इन दो विषयों पर बढ़ेगी।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी परखा
मयंक तातेड़ कहते है कि क्रिप्टेक सिक्सर का इसी महीने बीटा वर्जन लॉन्च किया गया और हमारी एप्लिकेशन को कई सारे नामी क्रिकेट खिलाड़ियों ने परखा है। हमारी एप्लीकेशन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के आधार पर बनी है। यह हमने इसलिए किया ताकि हमारे सारे यूजर्स से जुड़ी जानकारी एवं डेटा सुरक्षित रहे।
आप बगैर किसी वहीनता या संकोच के इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रिप्टेक सिक्सर अपने यूजर्स या प्रतियोगियों को क्रिप्टो कोइन्स इनाम स्वरुप देता है। इन क्रिप्टो कोइन्स को प्लॅटफॉर्म ने सी टी कोइन्स का नाम दिया है।