मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन के कृष्ण कुमार सिंह अध्यक्ष एवं सुरेंद्र कुमार पटेल महामंत्री बने

मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन के कृष्ण कुमार सिंह अध्यक्ष एवं सुरेंद्र कुमार पटेल महामंत्री बने

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को सकुशल संपन्न हो गया इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार सिंह 24 मतों से विजई हुए जबकि दूसरे पर विजय प्रकाश गौतम दूसरे नंबर पर रहे। इस प्रकार महामंत्री पद से सुरेंद्र कुमार पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र नाथ यादव को हराकर 77 मतों से विजई हुए। चुनाव में 241 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपना मतदान किया जबकि 246 सदस्य बार में थे।

सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 10:00 बजे से शुरू हुआ। पहली मीटिंग में मतदान धीमी गति चली 1:00 बजे के बाद मतदान तेजी के साथ शुरू हुआ तो 3 बजे तक 241 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया‌। 3:30 से मतगणना प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन पटेल की देखरेख में शुरू कराई गई। पहले राउंड में महामंत्री पद प्रत्याशी का मतगणना शुरू हुआ। जिसमें सुरेंद्र कुमार पटेल 123 मत, सुरेंद्र नाथ यादव 46, श्रीप्रकाश मिश्र 35, प्रदीप कुमार सिंह 37 मत पाए हैं। सुरेंद्र कुमार पटेल 77 मतों से महामंत्री पद के लिए विजई घोषित हुए।
दूसरे राउंड में अध्यक्ष पद के लिए 4:00 बजे से मतगणना शुरू कराई गई जिसमें विजय प्रकाश 88, कृष्ण कुमार सिंह 112 एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह 41 मत मिला। इस प्रकार कृष्ण कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी विजय प्रकाश को 24 मतों से हराकर विजई घोषित हुए।
तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव को संपन्न कराने में वरिष्ठ अधिवक्ता निर्वाचन अधिकारी राम लखन पटेल एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी शरद विश्वकर्मा, सुरेश कुमार एडवोकेट, शिवाजी यादव, रामधारी यादव एवं सूबेदार यादव रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update