मीरजापुर – नेशनल हाई-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, आमने-सामने से हाइवा और ट्रक के टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल

नेशनल हाई-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा , आमने-सामने से हाइवा और ट्रक के टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
ड्रमंडगंज (मीरजापुर) – लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बबुउरा भैरो दयाल ओवर ब्रिज पर ट्रक और हाईवा के आमने-सामने से टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक धीरज प्रसाद द्विवेदी 46 गंभीर रूप से घायल हो गया।बरौंधा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे बरौंधा चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव हाईवा में फंसे मृत ड्राइवर को क्रेन से बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं। घटना 2:30 बजे दिन की है।जानकारी के अनुसार नागेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष ग्राम कुनझुम थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश प्रयागराज से हाईवा ट्रक लेकर मऊगंज रीवा गिट्टी लादने के लिए जा रहा था
कि विपरीत दिशा से मध्य प्रदेश के बेला फैक्ट्री से सीमेंट लादकर ओबरा के लिए जा रहा ट्रक दोनों मेंआमने सामने से टक्कर हो गया। जिससे नागेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक धीरज प्रसाद द्विवेदी उम्र 46 वर्ष ग्राम इटावा अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते चलें कि बबुरा भैरो दयाल स्थित केसरवानी फिलिंग पंप पर उधारी खाता से तेल लेने के लिए मध्यप्रदेश की ओर से आ रहा ट्रक नर्सरी मोड़ के पास टोल प्लाजा से विपरीत दिशा में हो गया। जिसके चलते ओवर ब्रिज पर पहुंचते-पहुंचते दोनो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। इसी स्थान पर पूर्व में भी दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई थी।जिसमें भी एक की दर्दनाक मौत हो गई थी।
स्थानी ग्रामीणों के अनुसार नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान पंप के सामने रोड क्रासिंग न बनाए जाने के कारण पंप से तेल लेने के लिए लोगों को विपरीत दिशा से आना पड़ता है। लोगों का कहना है की यदि पंप के सामने क्रॉसिंग बना होता तो शायद दुर्घटना ना होती। मृतक अपने पीछे एक लड़का और पांच अबोध बच्चियों को छोड़ कर चलता बना काल के गाल में समाहित हो गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।