मुस्तफाबाद में जरूरतमंदों को 151 कंबल वितरित किया गया
विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी क्षेत्र में नववर्ष के पहले दिन के अवसर पर चिरईगांव ब्लॉक के मुस्तफाबाद निवासी समाजसेवी सिद्धान्त भूषण त्रिपाठी व श्वेत भूषण त्रिपाठी द्वारा अपने गाँव के 151 जरूरत मंद व्यक्तियों को अपनी दादी श्रीमती गीता त्रिपाठी के हाथों कम्बल का वितरण कराया गया।सिद्धान्त भूषण त्रिपाठी व श्वेत भूषण त्रिपाठी समाजसेवा में आपना योगदान देते रहते हैं। और समय समय पर जरूरत मंदों की मदद करते रहते हैं।
इंजीनियर द्वय ने बताया कि अपने दादा स्व डॉ ब्रज भूषण त्रिपाठी एडवोकेट थे उन्हीं से समाज सेवा की प्रेरणा मिली।दादा जी अक्सर कहा करते थे जरूरत मंदों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।इस कार्य में उनके पिता ज्योति भूषण त्रिपाठी, पारस जी, श्रीमती संध्या त्रिपाठी,शील भूषण त्रिपाठी, श्रीशचंद्र सिंह, शशि भूषण, क्रान्ति त्रिपाठी,उपेंद्र सिंह एडवोकेट, रामनारायण सिंह , आदि लोग मौजूद रहे।