मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने अमृत कलश लेकर की परिक्रमा

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने अमृत कलश लेकर की परिक्रमा
जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत के वार्ड–3 धनुहा (उसरहवा) में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी ने अमृत कलश यात्रा निकाली ।
कलश यात्रा पूरे कस्बा में. डोर टू डोर परिक्रमा करते हुए मिट्टी व अक्षत एकत्रित किया।इस दौरान गांव की महिलाओं ने अमृत कलश में मिट्टी अक्षत डालकर देश भक्ति के प्रति खुद जज्बा दिखाते हुए भावना व्यक्त किया।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी ने कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम देश के नागरिकों में देशप्रेम की भावना जागृत करेगा।साथही देश के प्रति आस्था व समर्पण का भाव उत्पन्न करेगा।
यह कार्यक्रम प्रत्येक देश वासी के हृदय में देश केप्रति त्याग, बलिदान, समर्पण करने की प्रेरणा देता है। कार्य क्रम. में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपुर शरद उपाध्याय,भाजपा नेता देवीशंकर उर्फ नाजा दुबे, दीनानाथ सरोज सभासद,इम्तियाज मंसूरी,शिवा उपाध्याय, मकबूल मंसूरी, सहित काफी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।