मोबाइल रिपेयर शॉप की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,50 लाख का नुकसान

मोबाइल रिपेयर शॉप की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,50 लाख का नुकसान
जौनपुर। मड़ियाहूं स्थानीय नगर में रात के अंधेरे में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग। सुचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे मोबाइल, रिपेयरिंग के समान समेत लाखो रुपए का सामान जलकर हुआ खाक।
बता दे मड़ियाहूं स्थानीय निवासी जयप्रकाश मौर्य की मोबाइल की दुकान राज पीसीओ गली में है। रोज की तरह वह सोमवार को अपनी दुकान शाम को बंद कर दुकान के बगल में ही घर चले गए रात करीब 3बजे के आस पास दुकान से धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने उसे फोन करके दुकान में आग लगने की जानकारी दी। आग लगने की सूचना मिलते ही वह भाग कर दुकान पर पहुंचा। जहां उसने दुकान में रखा सामान जलता देखा।
इस पर उसने पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया वही सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचती है घंटों बाद आग पर काबू पाया जाता हैं। लेकिन जब तक आग बुझ पाती दुकान में रखा मोबाइल संबंधी सारा सामान जलकर राख हो चुका था वही घटनास्थल पर सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस पहुंची जहां मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे।