यूक्रेन के खारकीव में रूस के भयंकर हमले….पढ़िए खबर
यूक्रेन-रूस और यूक्रेन युद्ध आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया है। भीषण युद्ध के बीच का रास्ता निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन हमले लगातार जारी हैं, हालाँकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रशियन सेना पीछे हटने को तैयार नहीं है। रूस की ओर यूक्रेन के कई एयरबेस और शहरों पर कब्जा करने का दावा भी किया जा रहा है। सीमा से सटे कभी शहरों को अपने काबू में भी ले लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से मदद करने की गुहार लगाई है।
रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाकर हमला शुरू कर दिया है। लिहाजा वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है। बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है।
खबर है कि कुछ वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से मिलने के लिए गए है। बता दें कि वेनेजुएला रूस का करीबी सहयोगी रहा है। ऐसे में अमेरिका ये जानना चाह रहा है कि क्या यूक्रेन पर आक्रमण के बीच वो रूस के साथ अपने करीबी रिश्तों से पीछे हटने के लिए तैयार है।