यूपी में सुरक्षा बा, जन-जन के रक्षा बा, शासन बड़ी अच्छा बा, गुंडा-माफिया के डोज़र बा, बाबा का बुलडोजर बा – मनोज तिवारी
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी रविवार को बदलापुर विधानसभा के हरिहरपुर गांव में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रति जो जोश दिखाई पड़ रहा है उससे साफ लग रहा है कि इस बार 325 से 326 सीट आ जाये आप लोग आश्चर्य चकित मत होना। उन्होने नेहा राजपूत के गाने का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में सुरक्षा बा, जन-जन के रक्षा बा, शासन बड़ी अच्छा बा, गुंडा-माफिया के डोज़र बा, बाबा का बुलडोजर बा।
मनोज तिवारी ने कहा कि यूपी जमीन केवल बीजेपी के है बाकी सब हवा में है। डिम्पल यादव पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होने भगवा रंग को जंग बता दिया।
यह उनकी सोच है। मनोज ने इस पर भी हिन्दू कार्ड खेलते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, और सभ्यता व उत्तर प्रदेश के प्रति जहां की धरती में कृष्ण पैदा हुए, राम पैदा हुए, कबीर पैदा हुए, जहां की धरती में माँ विन्ध्वासिनी, जहां की धरती में करोड़ो देवी देवता….जहां की धरती में एक से एक महान विद्वान है, वो अगर भगवा रंग को लोहे की जंग समझते हैं तो आप समझ सकते है वे 20% से ज्यादा किसी की पसंद नहीं हो सकते।