योगी सरकार में चोरो की अब खैर नहीं।

एक बड़ी खबर गाजीपुर जनपद के नन्दगंज थाना क्षेत्र की है, जहाँ अपराध पर अंकुश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी,
कि अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोरों का सरगना,अपने साथियों के साथ चोरी के ट्रैक्टर को बेचने के फिराक में सिहोरी ताल में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास मौजूद है, सूचना मिलते ही मय हमराह थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह मौके पर जा धमके, वहां पर दो ट्रैक्टर सहित एक अदद मोबाइल फोन व एक ट्रैक्टर की ट्राली बरामद करने के साथ, सरगना सहित 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया,
गिरफ्तार गैंग के सरगना ने बताया की अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता था, इस बाबत पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि, मृत्युंजय कुशवाहा शातिर अपराधी है और चोरों का सरगना है, इसके ऊपर जनपद के आधा दर्जन थानों में,गैंगेस्टर सहित विभिन्न धाराओं में एक दर्जन
मुकदमा पंजीकृत हैं, वही पिंटू यादव के खिलाफ कासिमाबाद और नंदगंज थाने में विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं, संतोष यादव, गोविंद पासी, अजीत यादव व सचिन कुमार के अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट – बृजेश जायसवाल