ललितपुर।हत्यारोपियों को पकडऩे गयी पुलिस पार्टी पर फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों को पैर में लगी गोली, रात में हुई मुठभेड़, एसपी ने संभाली कमान

ललितपुर। नेहरू नगर में गुरूवार को बंद कमरे में युवक की धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी। जांच में जुटी पुलिस पार्टी पर रात करीब 2 बजे बिरधा के पास हाई-वे पर भाग रहे हत्यारोपियों ने फायरिंग कर दी। मौके पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुये जबावी फायरिंग की। दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। वहीं बदमाशों के पास से दो तमंचा व एक मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है। पूरे घटनाक्रम की कमान तत्समय पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने संभालते हुये बदमाशों से जानकारी जुटाई। मामले में एसपी मो.मुश्ताक ने सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में टीम का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।
बताया जा रहा है कि तीनों ने बुधवार की रात एक युवक की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर मृतक की बाइक व मोबाइल लेकर भाग निकले थे। देर हाईवे पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो पुलिस पर फायरिंग कर दोनों हत्यारोपी भागने लगे। हत्यारोपियों के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम सीरोंनकलां निवासी कमल सिंह बुंदेला की मंगलवार रात ग्राम सिपाई निवासी बड़े राजा पुत्र हरवंश उर्फ हरवान सिंह बुन्देला, पंचम राम पुत्र भोले कुशवाहा व रायपुर निवासी रामवती पत्नी बबलू पाल ने मिलकर हत्या कर दी थी और मृतक की बाइक व मोबाइल लेकर भाग निकले थे। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में देर रात हाईवे 44 पर गश्त कर रही थी, तभी बिरधा व भैंसाई के बीच में दोनों हत्यारोपियों महिला के साथ बाइक से जाते देखे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में दोनों हत्यारोपियों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने मौके से हत्यारोपी महिला रामवती को गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए दोनों हत्यारोपियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से दो तमंचे, मृतक की बाइक व मोबाइल बरामद किए हैं। बता दें थाना जखौरा के ग्राम सीरोंनकलां निवासी ऊदल सिंह ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी भांजी हीरेन्द्र राजा पुत्री लाखन सिंह निवासी लालौन थाना जखौरा की शादी 18 वर्ष पहले हरवंश सिंह पुत्र हरभान सिंह बुन्देला के साथ हुई थी, उनकी तीन संतानें हुईं। बड़े राजा बुन्देला उनकी भांजी के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। जिससे उसकी भांजी उसके घर आ गयी थी। जिस पर उन्होंने भांजी को समझाया था। कमल सिंह भांजी को उसकी ससुराल छोड आया था। बड़ेराजा को काफी समझाया था। कुछ दिनों बाद बड़े राजा ने भांजी को फिर से प्रताडि़त किया। इसके बाद भांजी बिना बताए पंकज जैन के साथ गुजरात अहमदाबाद चली गई थी। जिसे पुलिस ने पकड़कर वापस किया था। बड़े राजा बुन्देला भाई कमल सिंह के समझाने से काफी गुस्सा हुआ और कमल सिंह को जान से की मारने की धमकी दी। बुधवार शाम कमल सिंह के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से फोन आया और उसे बुलाया था। जिसके बाद वह चले गये। देर रात तक वह वापिस नहीं आए, तो उनकी तलाश की गई। गुरुवार को जानकारी हुई कि उसके बडे भाई कमल सिंह की बड़े राजा व ग्राम रायपुर निवासी रामवती पत्नी बबलू ने अपने अन्य लोगों के साथ उसकी हत्या कर दी व शव को वार्ड नंबर 8 नेहरू नगर पाराशर कॉलोनी में छिपा दिया था।
घटना के बाद क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस पड़ताल में जुट गयी। प्रकाश में आये तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दविश दे रही थी। इसी बीच चौकी बिरधा क्षेत्र के ग्राम सतरवांस पुल के पास से पल्सर मोटर साइकिल संख्या यूपी 94 ए.ए.4284 पर सवार होकर जिले से बाहर भागने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस ने इन्हें रोका तो पकड़े जाने के डर से उक्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी फायरिंग की, जिसमें बड़े राजा व पंचम राम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया।
हत्यारोपियों से मुठभेड़ के दौरान शामिल पुलिस कर्मी
बिरधा चौकी क्षेत्र में सतरवांस पुल के पास हुयी मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक हरिशंकर चन्द, निरीक्षक जर्नादन यादव, सर्विलांस सेल से उप निरीक्षक सतीश कुशवाहा, जखौरा थाने से उप निरीक्षक राहुल राठौर, उप निरीक्षक अनुज कुमार, हे.कां.राघवेन्द्र पाल, हे.कां.योगेन्द्र चौहान, हे.कां.बृजेन्द्र सिंह, एसओजी हे.कां.शिववीर सिंह, हे.कां.एसओजी स्वदेश कुमार, हे.कां.नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।