विवाहिता महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की कराई हत्या

विवाहिता महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की कराई हत्या

थाना बांसडीह पुलिस द्वारा इरफान हत्याकांड का सफल अनावरण,

बलिया। 9 नवंबर को सिराजुद्दीन हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम बकवां थाना बांसडीह द्वारा दशरथ वर्मा के खते में अपने पुत्र इरफान अली उर्फ पप्पू की गला रेत कर हत्या करके प्लास्टिक की बोरी से बांध कर शव फेकने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान संदिग्ध मोबाइल नम्बर का सीडीआर की विश्लेषण परिस्थितिजन साक्ष्य से अभियुक्त भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी यदुवशी नगर पदमिनिया थान कृष्णगढ़, जिला आरा भोजपुर बिहार हालमुकाम 08/P/01RAILEND ROAD थाना सिरामपुर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल व दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी ग्राम बकवां थाना बांसडीह की संलिप्ता पायी गयी।
मृतक इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम बंकवा, थाना बांसडीह, जनपद बलिया व दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी ग्राम बंकवा थाना बांसडीह के बीच आपसी सम्बन्ध था। दीपिका सिंह के पति कलकत्ता में रहकर ग्लास हिन्दूस्तान नेशनल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। दीपिका सिंह का कलकत्ता अपने पति के पास आना जाना था। कलकत्ता में रहते हुये दीपिका सिंह का सम्बन्ध दूधिये भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम यदुवंशी नगर पदमनिया, थाना कृष्णागढ, जिला आरा भोजपुर बिहार, हाल मुकाम 8/9/ 1 RAI LAND ROAD सिरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल से सम्बन्ध हो गया लेकिन अशोक सिंह के ड्यूटी पर चले जाने के बाद इरफान अली उर्फ पप्पू द्वारा फोन किया जाता रहा जो भीम यादव को नागवार लगता था। जिससे वहीं पर दोनों ने इरफान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर 31 अक्तूबर को भीम यादव के साथ कलकत्ता से बलिया ग्राम बंकवा जनपद बलिया आकर रहने लगे। पूर्व योजना के अनुसार गांव में आकर इरफान से मोबाइल पर बात होने लगी औऱ 8/9 की रात्रि में इरफान अली उर्फ पप्पू जैसे ही महिला के घर आया अभियुक्त भीम यादव ने बगल में रखी जूट की रस्सी से इरफान अली का गला दीपिका सिंह की मदद से दबा दिया और इरफान अली बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तथा इरफान जिंदा न बचे इस लिये दोनों ने मिल कर गला रेत कर सिर के हिस्से को बोरी में भरकर पास के खेत में फेंककर अभियुक्त भीम यादव मृतक इरफान का मोबाइल व चाकू लेकर चला गया। घटना के बाद मृतक का सीडीआर प्राप्त की गयी। सीडीआर के विश्लेषण व परिस्थिजन्य तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों से मृतक इरफान एवं दीपिका एवं भीम यादव के आपस में वार्ता के क्रम में दीपिका सिंह व भीम की संलिप्तता पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त भीम यादव की गिरफ्तारी 8/P/1RAILEND ROAD थाना सिरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी की गयी। जिसका बाद ट्रांजिट रिमाण्ड न्यायालय एजीजेम सिरामपुर हुगली पश्चिम बंगाल के समक्ष प्रस्तुत कर याचना किया गया। जिस पर न्यायालय एजीजेम सिरामपुर हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा तीन दिन का रिमाण्ड स्वीकृत किया। जिससे पूछताछ करने से अभियुक्ता दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी ग्राम बंकवा थाना बांसडीह की भी संलिप्ता बतायी दीपिका सिंह की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने घटना को स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू , रस्सी आदि की बरामदगी सुनिश्चित की गयी है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update