वृद्धा पेंशनधारी अपने बैंक शाखा से संपर्क कर अपना खाता तत्काल आधार सीडिंग /लिंक कराते हुए समाज कल्याण को अवगत कराएं
संवाददाता :राहुल वशिष्ठ
हिन्द 24 टी. वी 21फरवरी 2022, गाजियाबाद,जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन के निर्णय अनुसार पेंशन का वितरण आधार बेस पर किया जाना है.अतः आप सब लाभार्थी जनपदवासियों से विशेष अपील है कि अपने बैंक शाखा से संपर्क कर अपना खाता तत्काल आधार सीडिंग /लिंक कराते हुए समाज कल्याण को अवगत कराएं.
यदि किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो समाज कल्याण विभाग विकास भवन गाजियाबाद के कमरा नंबर 110 -111 में उपस्थित होकर उक्त महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं ताकि आप की पेंशन बाधित ना हो एवं समय से प्राप्त हो सके।