शादी में डांस करते वक्त थम गई दादी का हो गया हार्ट फेल… घर में पसरा मातम।
भोपाल – आजकल शादी समारोह या कार्यक्रमों में डांस के दौरान अक्सर हार्ट अटैक से मौत होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बखारी गांव का सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला की अपने पोती की शादी में हल्दी संगीत में डांस करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. हल्दी संगीत कार्यक्रम में दादी की यह मौत संयोग से कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के मुताबिक सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत बखारी गांव के साहू परिवार में शादी समारोह के एक कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला की डांस के दौरान हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली थी।
महिला की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई है. बताते चलें कि सिवनी के बखारी गांव के साहू परिवार की लड़की का छिंदवाड़ा जिले में विवाह तय हुआ था।