सनसनी (रोहतास) – व्यक्ति का हत्यारा कौन?
रिपोर्ट – रुपेश कुमार
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के गडु़रा की है जहां एक ब्यक्ति की हत्या कर शव बभनी गावं के बधार में पाया गया
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी ।
घटना के संदर्भ में मृतक के पिता भुनेश्वर पटेल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर प्याज के बीज लाने उक्त थाना क्षेत्र के बभनी बाजार प्रमोद पटेल निकला जहां इसकी हत्या कर दी गयी जहां इनके साथ आये नीरज गुप्ता ने बताया कि कल दोपहर 11 बजे बभनी बाजार में प्याज की बीज लाने आये थे जहाँ दोस्त के यहाँ ठहरे जहां मुर्गा दारू साथ ही में खा पीकर सो गए ।
साथ मे आये नीरज गुप्ता ने बताया कि मृतक के साथ हम सभी भी दारू पिये थे जहां सो जाने के उपरांत इनकी हत्या कर दी गयी अब सवाल यह उठता है कि बिहार सरकार को जो शराबबंदी की दावे कर रही है तो फिर शराब कहाँ से मिल रहा है और फिर हत्याएं कैसे हो रही है ।
मौके पर पहुची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है वहीं उक्त मामले की पूरी जानकारी पोस्टमसर्म के बाद ही पता चलेगा कि नदी में गिरकर मौत हुई है लेकिन मौत का मुख्य कारण शराब पीने के मामले हुई है ।