कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया – ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
रिपोर्ट – अजित कुमार यादव
कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया -कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली शुक्ल गांव की विवाहिता को बेरहमी से पिटाई कर घर से बाहर निकालने पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।अहिरौली बाजार थाने के मोतीपाकड़ गांव की अंगीरा गोंड़ की शादी 26 मई 2021 को नेबुआ नौरंगिया नौरंगिया थाने के भुजौली शुक्ल गांव के दिलीप गोंड़ से हुई थी। शादी के बाद अंगीरा ससुराल गई तो एक पखवारा बाद ही ससुराल पक्ष से टीवी, फ्रीज, भैंस व एक लाख रुपये नकद दहेज मांगने लगे। अंगीरा ने फोन पर पूरी बात अपने पिता से बताई तो वह बेटी के घर पहुंच अपनी मजबूरी बताए। विवाहिता ने थाने में तहरीर सौंप बताया कि दहेज के लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे।
कमरे में बंद कर मारते पीटते और कई दिनों तक भूखा रखते थे। गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। 28 जुलाई को रामकोला कस्बा में मंदिर दिखाने के बहाने ले गए और सरपतही मंदिर के समीप मारपीट कर गाड़ी से उतार घर चले गए। किसी तरह वह मायके पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति दिलीप, सास राजकुमारी, ससुर रामप्रवेश, जेठानी भानमति व जेठ अर्जुन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।