सहारा इंडिया में अटका पैसा जल्द मिलेगा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी…

सहारा इंडिया में अटका पैसा जल्द मिलेगा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी…
Sahara India Investors: सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशनने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जुटाये थे
शैलेश कुमार की रिपोर्ट……
Sahara India Investors Refund Status: सहारा इंडिया की योजनाओं में निवेशित लाखों निवेशकों को उनका पैसा अबतक नहीं मिल पाया है. सरकार ने संसद में बताया है कि सेबी 138.07 करोड़ रुपये ही सहारा इंडिया के निवेशकों को अब तक वापस कर पाया है.
संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बाया कि सहारा इंडिया ने अपने स्कीमों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जुटाये हैं. सुप्रीम कोर्ट के 31.08.2012 के बाद के आदेशों के अनुसार, SIRECL और SHICL ने निवेशकों से जुटाई गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के मुकाबले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं।