सिकरारा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा, कारतूस,गाय,बैल,पिकप वाहन बरामद
सिकरारा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा, कारतूस,गाय,बैल,पिकप वाहन बरामद
जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने बीती रात गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, कई जिंदा गाय बैल को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल किया है।
सिकरारा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे शनिवार की रात मुखबिर खास की सूचना पर जमुआ मोड़ से सब इंस्पेक्टर विजयी मय हमराही के द्वारा पिकअप पर भूसे की तरह ठूंसकर गाय बैलों को ले जा रहे है तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम गोविंद कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव ग्राम मझियार थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, हरिश्चंद्र यादव पुत्र केदारनाथ यादव ग्राम जमुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर, अरुण कुमार पटेल पुत्र मीत नारायण पटेल ग्राम भरतपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी बताया। तलाशी के दौरान गौ-तस्करों के पास से पिकअप पर लदी सात जिन्दा गाय, एक जिन्दा बैल व अरुण कुमार पटेल के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा लिखते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायालय में जेल भेज दिया है।