सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे, इस जगह से ये उमीदवार होंगे!

नई दिल्ली – यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मथुरा (Mathura) से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सीएम योगी के मथुरा से चुनाव नहीं लड़ने की खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब नई दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक चल रही है।

उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh Vidhansabha Chunav 2022) होने वाले हैं, जिसमें से पहले तीन चरण के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) के उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को दिल्ली में हुई अहम बैठक में तय हो चुके हैं। आज भी बैठक जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में तय किया गया है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। श्रीकांत शर्मा जो कि अभी मथुरा से विधायक और मंत्री हैं वहीं दुबारा चुनाव लड़ेंगे।

मथुरा से चुनाव लड़ने की बात जोर-शोर से उठी थी 
बीजेपी के एक तबके ने सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की बात जोर शोर से उठाई थी। पिछले दिनों इसे लेकर एक पत्र भी पार्टी नेतृत्‍व के पास भेजा गया। इस पत्र में सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की अनुशंसा की गई थी। सीएम योगी आदित्‍यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को पिछले दिनों एक पत्र भेजा गया था।

यूपी विधानसभा चुनाव के टिकटों पर मंथन जारी है 
यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बुधवार को फिर से बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है। यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह मौजूद हैं। उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए सुबह 11 बजे दोबारा बैठक बुलाई गई। आज यूपी के सीएम योगी का दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है। टिकटों के बंटवारे को लेकर मैराथन बैठक में कल भी सीएम योगी शामिल हुए थे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update