सुल्तानपुर सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ज्ञान स्थली ऐकडमी एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर जू. हा. स्कूल शम्भूगंज के बच्चों ने किया प्रतिभाग!

सुल्तानपुर सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ज्ञान स्थली ऐकडमी एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर जू. हा. स्कूल शम्भूगंज के बच्चों ने किया प्रतिभाग!

शैलेश कुमार की रिपोर्ट….

ज्ञान स्थली एकेडमी इंगलिश मीडियम स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल शम्भूगंज सुलतानपुर के बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता मे किया प्रतिभाग! विद्यालय प्रबन्ध समिति ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुलेख प्रतियोगिता हर वर्ष होती है

इसी से उत्साहित होकर हमारे बच्चों की लिखावट बहुत सुन्दर रहती है!
प्रतियोगिता मे छात्रों ने जमकर परिश्रम किया तथा एक दूसरे से आगे बढकर अपना स्थान कायम किया जो निम्न हैं-
ज्ञान स्थली के बच्चों में

प्रथम श्रेणी में तेजस्विनी पाण्डेय, परी यादव, जागृति सिंह, आर्या सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, रिद्धि सिंह, शिवानी सिंह ,अमन तिवारी तथा द्वितीय श्रेणी में प्रतीक तिवारी, ओम मोदनवाल , अक्षत अग्रहरि, श्वेता यादव, शिवानी शर्मा, शुभम यादव, अंशिका रंजन, आसू अग्रहरि और तृतीय श्रेणी में शगुन वेनवंशी, आयूष यादव, अवधेन्द्र प्रताप,साक्षी त्रिपाठी, पीयूष दूबे, दीपा मिश्रा, वैष्णवी वर्मा, स्वाती बरनवाल, अनुभव सिंह, अतुल यादव, शिवांगी उपाध्याय, नितीश यादव आदि बच्चों ने कक्षाश: अपना प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त कर प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया!

सरस्वती ज्ञान मंदिर के बच्चों ने जो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया वह इस प्रकार हैं

प्रथम श्रेणी में ललित तिवारी, शिप्रा यादव, ललिता प्रजापति, अंशिका यादव, खुश्बू यादव, रिया यादव, प्रवीण प्रजापति तथा द्वितीय स्थान पर प्रिन्स यादव, अभिजित गुप्ता, सेजल यादव शुभ यादव, अलंकृता सिंह, सोनाक्षी यादव, राजर्षि तथा तीसरे स्थान पर साक्षी गुप्ता, प्रांजल पाल, दर्शना प्रजापति, अंशी वर्मा,रूचि यादव, अदिति सिंह, दिव्या यादव ने स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता को सफल बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया !

उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय के प्रबन्धक की उपस्थिति में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update