अदरक के टुकड़े के साथ मिलाएं ये चीज, एक्ट्रेस जैसा बेदाग हो जाएगा चेहरा
मुंहासें, धूल-मिट्टी, त्वचा संबंधी समस्या आदि से चेहरे पर काले दाग-धब्बे हो जाते हैं. यह चेहरे की खूबसूरती को खत्म कर देते हैं. लेकिन घर में रखे अदरक के छोटे से टुकड़े में कुछ चीजें मिलाकर इस्तेमाल करने से आप चेहरे के दाग-धब्बों को बिल्कुल दूर कर सकते हैं. अदरक के साथ कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से आपको एक्ट्रेस जैसी बेदाग व खूबसूरत त्वचा हो जाये गी होगी.
चेहरे के काले दाग-धब्बों हटाने के लिए अदरक का इस्तेमाल
चेहरे पर मौजूद काले दाग-धब्बे त्वचा के दोष, मृत कोशिकाएं और मुंहासों आदि के कारण होते हैं. इन्हें हटाने के लिए अदरक का इस्तेमाल किया जा सकता है. अदरक में कोलोजन बढ़ाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और स्किन डैमेज और इंफ्लामेशन दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं.
अदरक के साथ शहद
अदरक के पाउडर में थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट बना कर . अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें. जब यह पेस्ट सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना चाहिए
अदरक के साथ एलोवेरा
अदरक के टुकड़े का रस निकाल लें और उसमें ताजे एलोवेरा का जेल मिलाएं. आप इसके साथ शहद की कुछ बूंदें भी मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे के काले दाग-धब्बों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
अदरक के साथ ग्रीन टी
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए ग्रीन टी बनाते हुए अदरक डाल लें. अब इस ग्रीन टी को छान लें और गुनगुना होने पर दाग-धब्बों पर लगाएं. आधे घंटे सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना चाहिए
ये भी पढ़ें:
अदरक के साथ नींबू भी लेले
डार्क स्पॉट्स ट्रीटमेंट के लिए अदरक को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और दाग-धब्बों पर लगाएं. इस मिक्सचर के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा की रंगत हल्की हो जाएगी.
अदरक के साथ ऑलिव ऑयल
अदरक के टुकड़े का रस निकाल लें और उसमें ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला लें. इस मिक्सचर को दाग-धब्बों पर लगाएं और करीब 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोये