असहायों और जरूरमंदों के बीच फिल्म अभिनेता चन्दन ने बांटे कंबल
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ ने भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें जलालपुर थानाध्यक्ष रमेश यादव ने जरूरतमंदों में कंबल वितरण को पुनीत कार्य बताया।चन्दन ने बताया 100 कंबल गरीब,असहाय विधवा व दिव्यांग लोगों में वितरण किया गया।
इस मौके चन्दन ने कहा ठंड में गरीबों,असहायों को वस्त्र देना सबसे पूर्ण कार्य है।श्री सेठ ने कहा कि इस पुण्य कार्य में डा. रंगनाथ दूबे,डा.संगीता दूबे व पूर्व ग्राम प्रधान भवनाथपुर प्रमिला देवी सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर महेन्द्र राजभर,श्रवण दूबे,रामलाल सेठ,संगम जायसवाल,संदीप अग्रहरी,वीर बहादुर सिंह,पिन्टू राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
Jai Singh
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।
Related Posts

