ईट भट्टे पर छत गिरने से 3 बहनों कि दर्दनाक मौत ,एक झटके में ही उजड़ गया मजदुर का परिवार
उत्तर प्रदेश – बागपत में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई. बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मकान की छत गिरने से बड़ा हादशा हो गया. छत के मलबे में दबने से मजदूर परिवार की तीन बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ईंट भट्ठा पर चीख पुकार मच गयी और मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चियों के शवों को मलबे से निकाला.
तीनों बच्चियों की उम्र क्रमश: 15, 12 साल और 3 महीने बताई जा रही है. मृतकों के नाम शाहराना, सानिया और माहिरा हैं, जो अपनी मां के साथ ईंट भट्ठे पर रह रही थीं. घटना के बाद डीएम एसपी बागपत भी मौके पर पहुंचे और घटना को दुखद बताते हुए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की घोषणा की.
डीएम राजकमल यादव ने कहा कि इस तरह के तमाम भट्ठे पर रह रहे मजदूरों के रहने के मकानों की जांच की जाएगी और लापरवाही मिलने पर भट्ठा मालिकों के खिलाफ़ एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि फिलहाल पीड़ित परिवार के गांव में मातम का माहौल है.