कोलकाता से ईओ डब्ल्यू वाराणसी ने 05 करोड़ रु लेकर फरार चिट फंड कम्पनी के निदेशक को किया गिरफ्तार
——————————————————-
जनपद सोनभद्र के अनपरा में 2012 में रियल एग्रो इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी खुली था।कम्पनी कोलकाता से रजिस्टर्ड थी
03 वर्ष बाद कंपनी झाँसा देकर लगभग 05 करोड़ रुपये जनता का लेकर भाग गई थी। 2015 में थाना अनपरा पर पंजीकृत था अभियोग
मामले की गंभीरता को देखते हुए उ. प्र. शासन ने जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी को सौपी थी
आज दि. 29.12.21 को कंपनी का निदेशक मृत्युंजय विश्वास नि.-24 नार्थ परगना को दोपहर में कोलकत्ता से किया गया गिरफ्तार। छिपकर किराये के मकान में रहता था
अभियुक्त को मा. न्यायालय ACJM बैरकपुर से 03 दिवस ट्रांजिट रिमांड के बाद सोनभद्र कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा
रोहित सेठ