जानिए सस्ता हो गया क्रूड ऑयल, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के नए दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चीन और अमेरिका जैसे देशों में सुस्ती के चलते तेल की खपत कम हो रही है।
नई दिल्ली
कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई फ्यूचर्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 90.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, ब्रेंट ऑयल की कीमत 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 96.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करती दिखी। दुनियाभर में मांग में आई गिरावट के चलते कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है। चीन और अमेरिका जैसे देशों में सुस्ती के चलते तेल की खपत कम हो रही है। कच्चे तेल की कीमतों में इस गिरावट से घरेलू तेल कंपनियों पर पड़ रहा बोझ कुछ कम हुआ है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बड़े महानगरों में ये हैं दाम
जानिए देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।
अन्य बड़े शहरों में भाव
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये और डीजल का भाव 90.05 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्र
ऐसे जानें अपने शहर में आज के भाव
(पेट्रोल-डीजल) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप के जरिए भी जान सकते हैं इंडियन ऑयल के कस्टमर स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।ति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है।
लगातार 79 दिन से नहीं बदले दाम
देश में लगातार 79 दिन से (पेट्रोल-डीजल की कीमतों ) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इसके बाद 22 मई को कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी।