जानीये रोजाना केला खाने से होते हैं कई स्वास्थ्य फायदे, जानिये किन बीमारियों से रखता है दूर
केला को कई विटामिन्स और मिनरल्स जैसे कि विटामिन ए, बी, पोटैशियम और मैग्नीशियम का खजाना माना जाता है
हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वस्थ आहार का सेवन जरुर करे | अपनी डाइट में नियमित रूप से फल और सब्जियों को शामिल करने से न केवल आपका दिन अच्छा है , बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। इनमें कई पोषक तत्व सबसे जादा होते हैं जो सेहत की दृष्टि से बेहतर आवश्यक हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि रोजाना केला खाने से लोग कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। केला को कई विटामिन्स और मिनरल्स जैसे कि विटामिन ए, बी, पोटैशियम और मैग्नीशियम का खजाना माना गया है। दिल से लेकर पेट की बीमारियों को दूर करने में इसका सेवन करना चाहिए है। आइए जानते हैं किस बीमारियों को रखा है दूर –
उच्च रक्तचाप: जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों में उच्च रक्तचाप प्रमुख है। दिल और मस्तिष्क से संबंधित कई बीमारियों का कारण हो जाता है हाई बीपी हो जाने का लक्षण हो जाता है । इसके मरीजों को पोटैशियम खाने की सलाह दी जाय । केला में भी ये खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। इन्हें खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा कम होती है जिससे ब्लड वेसल्स पर पड़ने वाला तनाव कम होता है
फैटी लिवर: फैटी लिवर की बीमारी में लोगों की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। ऐसे में केला का सेवन उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रोजाना एक केला खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व भी मिल जाते हैं। इसमें मौजूद पोटैशियम भोजन खाने को पचाने का सहायता करता हैं
यूरिक एसिड: शरीर में जब यूरिक एसिड की अधिकता हो जाती है तो इससे जोड़ों में दर्द, होने लगता है और उठने-बैठने में परेशानी होती है। केला पोटाशियम का एक समृद्ध स्रोत है। इसमें मौजूद पोटाशियम यूरिक एसिड को पेशाब के माध्यम से बाहर निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही केला में प्रोटीन की मात्रा कम होती है
वजन कम करने का उपाय : हेल्दी एवं एक्टिव लाइफ जीने के लिए वजन कंट्रोल करना बेहद जरूरी है, सुबह के केले का सेवन फायदेमंद हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोगों को अपना वजन घटाना है, अगर वो लोग हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार कच्चे केले का सेवन करते हैं तो उन्हें मदद मिलेगी। कच्चे केले में कैलोरीज की मात्रा बेहद कम होती है, साथ ही इसे खाने से शरीर में कैल्शियम की भी पूर्ति होती है। ऐसे में कच्चे केले की सब्जी न केवल जल्दी फैट को बर्न करने में मददगार है, बल्कि इसे खाने से हड्डियां भी मजबूत कर देती है |