जौनपुर।गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची,गोली चलने की सूचना निकली झूठ,मौके से एक क्रेटा गाड़ी एक पिस्टल समेत तीन लोंगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर, छानबीन में जुटी,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर।गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची,गोली चलने की सूचना निकली झूठ,मौके से एक क्रेटा गाड़ी एक पिस्टल समेत तीन लोंगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर, छानबीन में जुटी,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर।सुरेरी-क्षेत्र के करौदी कला गांव निवासी रमन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह द्वारा बुधवार की शाम लगभग पाँच बजे स्थानीय थाने पर सूचना दी गई कि कुछ लोग असलहे के साथ मुझे धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस एक क्रेटा गाड़ी के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने पर पहुंची और तलाशी के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ।
वहीं पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आकर आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है। सूचना पर दोनों पक्षों के सैकड़ों की संख्या में लोग सुरेरी थाने पर पहुंच गए। वही घटना के बाद से ही सुरेरी थाने पर कई घंटों तक पंचायत चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
वही किसी पक्ष द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी श्री प्रकाश राय ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है गोली चलने की झूठी सूचना पर लोगों को हिरासत में लिया गया है एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ है, छानबीन चल रही है अभी किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।