जौनपुर।मुहम्मद हसन पीजी कालेज में व्यापक स्तर पर चला अनमय बचाओ अभियान

जौनपुर।मुहम्मद हसन पीजी कालेज में व्यापक स्तर पर चला अनमय बचाओ अभियान

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)अनमय बचाओ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के मुहम्मद हसन पीजी कालेज व इण्टर कालेज में व्यापक रूप से अभियान चलाया गया। अभियान सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चला।

अभियान की अगुवाई करते हुए विकास तिवारी ने सर्वप्रथम महाविद्यालय व इण्टर कालेज के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के सहयोग से मुहम्मद हसन इण्टर कालेज की प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चो से मदद की अपील की।

गौरतलब हो सुल्तानपुर जनपद का निवासी 7 माह का अनमय स्पाइनल मस्कुलर अट्रोपी टाइप 1 नामक गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये की आवश्यकता है तमाम समाजसेवियों व निजी संस्थाओं ने अनमय मदद की एक मुहिम चला रखी है।

इस क्रम में जौनपुर के युवाओ की एक टोली विकास तिवारी के तत्वाधान में हाथों में अनमय बचाओ अभियान लिखा हुआ एक बड़ा बैनर तथा एक डोनेशन बॉक्स लेकर मुहम्मद हसन इण्टर कालेज व डिग्री कालेज में व्यापक स्तर पर मदद का अभियान चलाया।

जहा मौजूद छात्रो में अनमय को बचाने के लिये पैसे देने का जबरदस्त जुनून देखने को मिला तथा बच्चे यह कहते हुए सुने गए कि मम्मी और पापा से कहकर अनमय की जान बचाने के लिए हम लोगो का ढेर सारा पैसा अनमय के खाते में भेजना है।

महाविद्यालय के छात्र छात्राये भी भारी संख्या में अब अनमय बचाओ पोस्टर पर लगे बारकोड को स्कैन करके अपने खाते से अनमग के इलाज के लिए पैसे भेजे।
अनमय बचाओ अभियान मुहिम का नेतृत्व कर रहे विकास तिवारी ने कहा कि मुहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा

जिन्होंने स्वयं दूरभाष पर सम्पर्क करके अनमय बचाओ अभियान से जुड़े सदस्यों को अपने महाविद्यालय के छात्र छत्राओं के बीच उपस्थित होकर अपील करने के लिए आमंत्रित किया। जहां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस अभियान को और अधिक ताकत देने का संकल्प लिया।
छात्र छत्राओं को सम्बोधित करते हुए अतुल सिंह ने कहा कि मात्र एक सप्ताह के अथक प्रयासों से हम सभी ने मदद के लिए लगभग 1 करोड़ की धनराशि इकट्ठा कर ली है

बाकी की धनराशि को इकट्ठा करने के लिए हमे अपने प्रयासों को सोलह गुना और अधिक बढ़ाकर जन जन को जागरूक करते हुए जनपद के हर घर से मदद की गुहार लगानी होगी जिसमें खासकर छात्र अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम महाविद्यालय के प्रबंधक अब्दुल कादिर खान साहब का धन्यवाद ज्ञापित करते है जिन्होंने इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ने की पेशकश की और खुद भी अर्थदान का भरोसा दिया।

इस अवसर पर डॉ अब्बासी ने कहा कि हम सभी जीजान से अनमय की मदद में लगे हुए है और हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक दिन जनपद के अन्य और महाविद्यालयों में जाकर इस मुहिम को गति देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि नूरुद्दीन महिला महाविद्यालय में विगत दिनों से यह मुहिम चलाई जा रही है जहां अधिक संख्या में छात्र व छत्राओं ने मदद के लिए अर्थदान भी दिया है।

उपरोक्त अवसर पर विकास तिवारी, अतुल सिंह, डॉ अब्बासी, अवनींद्र यादव, तुषार श्रीवास्तव, दिव्यप्रकाश सिंह, डॉ अजय विक्रम सिंह, अभय राज, निर्भय सिंह, रामबचन यादव, अभिषेक यादव, कुलदीप, सोनू समेत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update